Hindi, asked by dishagupta1021, 6 months ago

पड़ोसी होने के नाते दुख की घड़ी में अपने पड़ोसी को स्वाधीनता देते हुए शोक संदेश लिखिए​

Answers

Answered by renu0802dh
16

Answer:

प्रिय अपने देश में सभी को स्वाधिनता मिली है।

पर.... हम आपकी भावनाएं एवं तात्पर्य जानते हैं।

उत्तर:-

प्रिय_____,

नमस्कार,

मैं जानता हूं कि तुम किस परिस्थिति का सामना कर रहे हो। परंतु तुम तो जानते ही हो कि जीवन में सुख-दु:ख आते रहते हैं। यह समय भी निकल जाएगा हौसला बनाए रखना।यदि मैं तुम्हारी कोई सहायता कर सकूं तो कहना।

परिवारजनों को मेरा नमस्कार कहना ।

तुम्हारा अपना सखा

___________

Answered by rehtrooper
1

Answer:

प्रिय_____,

नमस्कार,

मैं जानता हूं कि तुम किस परिस्थिति का सामना कर रहे हो। परंतु तुम तो जानते ही हो कि जीवन में सुख-दु:ख आते रहते हैं। यह समय भी निकल जाएगा हौसला बनाए रखना।यदि मैं तुम्हारी कोई सहायता कर सकूं तो कहना।

परिवारजनों को मेरा नमस्कार कहना ।

तुम्हारा अपना सखा

______________________

Similar questions