Hindi, asked by 9868480717garveet, 23 days ago

पड़ोस सामाजिक िीवन के ताने-बाने का महत्त्वपूर्ण आधार है। दरअसल पड़ोस जितना स्वाभाजवक है, हमारी
सामाजिक सुरक्षा के जलए तथा सामाजिक िीवन की समस्त आनंदपूर्ण गजतजवजधय़ों के जलए वह उतना ही आवश्यक भी
है। यह सच है जक पड़ोसी का चुनाव हमारे हाथ में नहीं ह़ोता, इसजलए पड़ोसी के साथ कु छ-न-कु छ सामंिस्य त़ो जबठाना
ही पडता है। हमारा पड़ोसी अमीर ह़ो या गरीब, उसके साथ संबंध रखना सदैव हमारे जहत में ही ह़ोता है। पड़ोसी से
परहेज़ करना अथवा उससे कटे-कटे रहने में अपनी ही हाजन है, क़्ोंजक जकसी भी आकस्मिक आपदा अथवा
आवश्यकता के समय अपने ररश्तेदाऱों अथवा पररवारवाल़ों क़ो बुलाने में समय लगता है।
यजद टेलीफ़ोन की सुजवधा भी है त़ो भी क़ोई जनश्चय नहीं जक उनसे समय पर सहायता जमल ही िाएगी। ऐसे में पड़ोसी ही
सबसे अजधक जवश्वस्त सहायक ह़ो सकता है। पड़ोसी चाहे कै सा भी ह़ो, उससे अच्छे संबंध रखने ही चाजहए। ि़ो अपने
पड़ोसी से प्यार नहीं कर सकता, उससे सहानुभूजत नहीं रख सकता, उसके साथ सुख-दुख का आदान-प्रदान नहीं कर
सकता तथा उसके श़ोक और आनंद के क्षऱ्ों में शाजमल नहीं ह़ो सकता, वह भला अपने समाि अथवा देश के साथ क्ा
खाक भावनात्मक रूप से िुडेगा। जवश्व-बंधुत्व की बात भी तभी मायने रखती है, िब हम अपने पड़ोसी से जनभाना सीखें।
प्रायः िब भी पड़ोसी से खटपट ह़ोती है त़ो इसजलए जक हम आवश्यकता से अजधक पड़ोसी के व्यस्मिगत अथवा
पाररवाररक िीवन में हस्तक्षेप करने लगते हैं।
हम भूल िाते हैं जक जकसी क़ो भी अपने व्यस्मिगत िीवन में जकसी की ऱोक-ट़ोक और हस्तक्षेप अच्छा नहीं लगता।
पड़ोसी के साथ कभी-कभी तब भी अवऱोध पैदा ह़ो िाते हैं, िब हम आवश्यकता से अजधक उससे अपेक्षा करने लगते
हैं। बात नमक-चीनी के लेन-देन से आरंभ ह़ोती है त़ो स्कू टर और कार तक मााँगने की नौबत ही न आए। आपक़ो
परेशानी में पडा देख पड़ोसी खुद ही आगे आ िाएगा। पड़ोजसय़ों से जनवाणह करने के जलए सबसे महत्त्वपूर्ण यह है जक
बच़्ों क़ो जनयंत्रर् में रखें। आमतौर से बच़्ों में िाने-अनिाने छ़ोटी-छ़ोटी बात़ों पर झगडे ह़ोते हैं और बात बड़ों के बीच
जसर फु टौवल तक िा पहाँचती है। इसजलए पड़ोसी के बगीचे से फल-फू ल त़ोडने, उसके घर में ऊधम मचाने से बच़्ों पर
सख्ती से ऱोक लगाएाँ । भूलकर भी पड़ोसी के बच्े पर हाथ न उठाएाँ , अन्यथा संबंध़ों में कडवाहट आते देर न लगेगी।
प्रश्नः (क) पड़ोस का सामाजिक िीवन में क्ा महत्त्व है?
(ख) कै से कह सकते हैं जक पड़ोसी के साथ सामंिस्य जबठाना हमारे जहत में है?
(ग) “ि़ो अपने पड़ोसी से प्यार नहीं कर सकता, ...वह भला अपने समाि अथवा देश के साथ क्ा खाक
भावनात्मक रूप से िुडेगा!” उपयुणि पंस्मिय़ों का भाव अपने शब़्ों में जलस्मखए।
(घ) पड़ोसी से अच्छे संबंध बनाए रखने के जलए हमें क्ा करना चाजहए?
(ङ)(i)पड़ोसी से खटपट ह़ोने में हमारी भूल जकतनी जिम्मेदार रहती है?
(ii)गद्ांश का शीर्णक जलस्मखए।

Answers

Answered by sandhya12327
0

Answer:

I don't know sorry sorry sorry

Similar questions