Hindi, asked by yadavnushu123, 7 months ago

पड़ोसी से रिश्ते बिगड़ने के क्या कारण होते हैं​

Answers

Answered by bhatiamona
0

पड़ोसी से रिश्ते बिगड़ने के क्या कारण होते हैं​

पड़ोसी से रिश्ते बिगड़ने का सब से बड़ा कारण ईर्ष्या है| आप में प्रेम और दया की भावना की कमी होना| अपने आप को एक दूसरे से ज्यादा समझना और निचा दिखाना| एक दूसरे की मदद न करना | यह सब छोटी-छोटी बातों के कारण पड़ोसियों में आपस के रिश्ते बिगड़ते है|

                         पड़ोसियों से छोटी-छोटी बातों के लिए रोज़ लड़ाई का मुद्दा बनाता है| यदि आप से में अच्छी समझदारी और अच्छा व्यावहार न हो तो कभी भी पड़ोसी के अच्छे रिश्ते नहीं बन सकते है| हमें हमेशा बात याद रखनी चाहिए कि एक अच्छा पड़ोसी एक परिवार की तरह होता है जो जरूरत पड़ने पर हमेशा साथ दे |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/15692993

(क) सामाजिक जीवन में पड़ोस का क्या महत्त्व है ?

(ख) पड़ोसी के साथ संबंध रखना हमारे हित में किस तरह से है ?

(ग) हमें पड़ोसी से निभाने के लिए क्या-क्या करना चाहिए ?

Similar questions