पड़ोसी विद्यालय के साथ फुटबॉल मैच खेलने की अनुमति माँगते हुए प्राचार्य को पत्र लिखों
Answers
Answered by
233
सेवा में ,
प्रधानाचार्य महोदय ,
महात्मा गाँधी स्मारक विद्यालय ,
नयी दिल्ली
विषय - फुटबॉल खेलने की अनुमति के लिए
महोदय ,
सविनय निवेदन यह है कि हमारे विद्यालय की फुटबॉल मैच खेलने के लिए,नेहरु स्मारक विद्यालय के साथ एक मित्रतापूर्ण मैच खेलना चाहती है .हमने उनसे इस मैच के विषय में बातचीत की थी ,उन्होंने हमें अपनी ओर से आगामी रविवार को अपने विद्यालय के मैदान में मैच खेलने हेतु स्वीकृति प्रदान की है .
आशा है कि आप हमारा उत्साह वर्धन करते हुए इस मैच हेतु अनुमति प्रदान करेंगे .
सधन्यवाद
आपका आज्ञाकारी छात्रा
अनुष्का रॉय
कक्षा - १० ब
दिनांकः ११/०४/२०१८
Answered by
90
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य जी,
राजकीय वरिष्ठ विद्यालय,
लालबाग,
नई दिल्ली - 110087,
विषय: पड़ोसी विद्यालय के साथ फुटबॉल मैच I
महोदय जी,
सविनय निवेदन है कि मैं राहुल शर्मा जो कि आपके विद्यालय की फुटबॉल टीम का कप्तान है, आपसे निवेदन करता हूं कि हमारी टीम का पड़ोसी विद्यालय की टीम के साथ मुकाबला करवाया जाए I इस मुकाबले से हमें हमारी खामियों और गलतियों का पता चलेगा, जिन्हें सुधार कर हम अपने आने वाले टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं I इससे हमारे विद्यालय का नाम रोशन होगा I
हम आपसे इस अनुमति की अपेक्षा करते हैं I
धन्यवाद
राहुल शर्मा,
कप्तान, फुटबॉल टीम
Similar questions