Hindi, asked by ckha0209, 3 months ago

पढ़ेगा इंडिया बढ़ेगा इंडिया अनुछेद लेखन लिखिए

Attachments:

Answers

Answered by sharmameena06549
18

यह बात सभी जानते हैं कि शिक्षा केवल एक इंसान के ही नहीं बल्कि पूरे राष्ट्र के विकास में योगदान देती है। बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर ही एक राष्ट्र की मजबूत नींव तैयार की जा सकती है। हमारे देश के लिए गरीबी और भूखमरी के अलावा अशिक्षा भी बड़ी समस्या है। देश में कई सरकारें आईं और गईं लेकिन अशिक्षा की समस्या अभी भी जस की तस बनी हुई है। बच्चों को आधारभूत शिक्षा भी नहीं मिल पा रही है हालांकि केवल सरकार के योजना बनाने से ही सब कुछ नहीं होता है, बल्कि लोगों में भी जागरूकता होनी चाहिए। इसके लिए हमें भी उन सब लोगों की मदद करनी चाहिए जो शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं पर गरीब है इसलिए कर नहीं पाते lअगर हम ऐसा करेंगे तभी तो हमारा भारत पड़ेगा और बढ़ेगा l

Answered by karimbushra375
5

Answer:

please follow for more answer

Explanation:

एक शख्स अगर दो घंटे का समय फाउंडेशन या किसी भी अन्य तरह के सोशल कॉज को देता है तो उससे एक बच्चे की जिंदगी सुधर सकती है। अंत में शांतनु कहते हैं, पढ़ाई को लेकर लोगों में जागरूकता पैदा होनी बेहद जरूरी है क्योंकि पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया।

Similar questions
Math, 1 month ago