Hindi, asked by rupamegwal85, 4 days ago

पढ़ाई हेतु छात्रावास में अरे अपने छोटे भाई को पत्र लिखकर कोरोनावायरस के संक्रमण बचाव हेतु विभिन्न उपयोग की जानकारी दीजिए ​

Answers

Answered by ӋօօղցӀҽҍօօղցӀҽ
2

date ur brother name

then

हम सभी यहां सकुशल हैं । आशा करता हूं तुम्हारा स्वास्थ्य भी अच्छा होगा । पूरी दुनिया में फैल रही कोविड-19 बीमारी के कारण हम सभी तुम्हारे लिए थोड़े चिंतित थे यह एक संक्रामक बीमारी है जो कोरोनावायरस के शरीर में प्रवेश करने से फैलती है। जैसा कि तुम जानते ही हो कि इस बीमारी के लिए अभी तक कोई दवा या वैक्सीन नहीं बन पाया है इसलिए सावधानी में ही सुरक्षा है ।

अति आवश्यक होने पर ही हॉस्टल से बाहर जाना। अनावश्यक वस्तुओं को छूने से बचना और समय-समय पर हाथ धोते रहना या सैनिटाइजर का उपयोग करना। किसी के संपर्क में आने से पहले मास्क पहनना बहुत जरूरी है। 2 फुट की दूरी बनाए रखने से हम अपने आप को इस बीमारी से बचा सकते हैं ।

इन सभी सावधानियों के अलावा इस बीमारी से बचने का रामबाण इलाज है -शाकाहारी और स्वास्थ्यवर्धक भोजन खाकर अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाना। मां द्वारा बताए गए काढ़े का नियमित रूप से प्रयोग करना और मन लगाकर पढ़ाई करना। मम्मी, पापा और दादी का तुम्हारे लिए आशीर्वाद और मेरी ओर से प्यार।

ur name

___

Answered by Evyaan7
0

प्रधानमंत्री कार्यालय

प्रधानमंत्री कार्यालयप्रधानमंत्री का कोरोना वायरस महामारी से सम्बंधितदेश को संबोधन

प्रधानमंत्री कार्यालयप्रधानमंत्री का कोरोना वायरस महामारी से सम्बंधितदेश को संबोधन Posted On: 19 MAR 2020 8:57PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री कार्यालयप्रधानमंत्री का कोरोना वायरस महामारी से सम्बंधितदेश को संबोधन Posted On: 19 MAR 2020 8:57PM by PIB Delhiमेरे प्रिय देशवासियों,

प्रधानमंत्री कार्यालयप्रधानमंत्री का कोरोना वायरस महामारी से सम्बंधितदेश को संबोधन Posted On: 19 MAR 2020 8:57PM by PIB Delhiमेरे प्रिय देशवासियों,पूरा विश्व इस समय संकट के बहुत बड़े गंभीर दौर से गुजर रहा है।आम तौर पर कभी जब कोई प्राकृतिक संकट आता है तो वो कुछ देशों या राज्यों तक ही सीमित रहता है।लेकिन इस बार ये संकट ऐसा है, जिसने विश्व भर में पूरी मानवजाति को संकट में डाल दिया है।

प्रधानमंत्री कार्यालयप्रधानमंत्री का कोरोना वायरस महामारी से सम्बंधितदेश को संबोधन Posted On: 19 MAR 2020 8:57PM by PIB Delhiमेरे प्रिय देशवासियों,पूरा विश्व इस समय संकट के बहुत बड़े गंभीर दौर से गुजर रहा है।आम तौर पर कभी जब कोई प्राकृतिक संकट आता है तो वो कुछ देशों या राज्यों तक ही सीमित रहता है।लेकिन इस बार ये संकट ऐसा है, जिसने विश्व भर में पूरी मानवजाति को संकट में डाल दिया है।

प्रधानमंत्री कार्यालयप्रधानमंत्री का कोरोना वायरस महामारी से सम्बंधितदेश को संबोधन Posted On: 19 MAR 2020 8:57PM by PIB Delhiमेरे प्रिय देशवासियों,पूरा विश्व इस समय संकट के बहुत बड़े गंभीर दौर से गुजर रहा है।आम तौर पर कभी जब कोई प्राकृतिक संकट आता है तो वो कुछ देशों या राज्यों तक ही सीमित रहता है।लेकिन इस बार ये संकट ऐसा है, जिसने विश्व भर में पूरी मानवजाति को संकट में डाल दिया है। जब प्रथम विश्व युद्ध हुआ था, जब द्वितीय विश्व युद्ध हुआ था, तब भी इतने देश युद्ध से प्रभावित नहीं हुए थे,जितने आज कोरोना से हैं।

Similar questions