पढ़ाई ओर खैल कै बीच तालमेल पर निबंध
Answers
Answered by
2
खेलकूद से बच्चे उत्साहित होंगे : ममता प्रतियोगिता में 250 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया लावालौंग : बाल समागम के तहत लावालौंग प्रखंड में गुरुवार को दो दिवसीय प्रखंडस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुआ. इसका उदघाटन विधायक गणोश गंझू ने किया़ इसका आयोजन परहिया स्कूल मैदान में किया गया़ कार्यक्रम में जिप अध्यक्ष ममता देवी समेत कई गणमान्य लोग शामिल थ़े कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री गंझू ने कहा कि गांवों में प्रतिभा की कमी नहीं है़ ग्रामीण बच्चों को प्रतिभा दिखाने का मौका मिलें, तो राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकते है़ उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी जरूरी है़ उन्होंने कहा कि शिक्षा एक ऐसी पूंजी है. जिसे कोई छीन नहीं सकता है और ना कोई चोरी कर सकता है़ शिक्षा एक एटीएम की तरह है जिसका प्रयोग राज्य में ही नहीं बल्कि देश-विदेशों में भी किया जा सकता है़ श्री गंझू ने कहा कि सिमरिया के चहुंमुखी विकास के लिए हर संभव प्रयास करूंगा़ वहीं जिप अध्यक्ष ममता देवी ने कहा कि सरकार ने इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन कर बच्चों को उत्साहित कर रही हैं. कार्यक्रम को बीडीओ दिनेश सुरीन, पंसस उगन साहू ने भी संबोधित किया़ मौके पर 100, 200 मीटर दौड़, बोरा दौड़, जलेबी दौड़ समेत कई खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गयी़ प्रतियोगिता में लगभग 250 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया़ शुक्रवार को इंडोर कार्यक्रम के तहत वाद-विवाद, चित्रंकन, निबंध, भाषण प्रतियोगिता आयोजित किया जायेगा़ मौके पर उपप्रमुख बैजनाथ प्रसाद, चिकित्सा प्रभारी मनोज भगत, राजेश राम, दुर्गा शंकर मंडल, भीम लाल पासवान, जेइ प्रमेंद्र कुमार, बीपीओ संदीप कुमार, सीआरपी देवदत आर्य, बीआरपी अंजनी गुप्ता, ज्योति कुमार समेत विद्यालय के सभी शिक्षक व साधनसेवी उपस्थित थ़े सिमरिया. जिप उपाध्यक्ष देवनंदन साहू ने दो दिवसीय बाल समागम खेलकूद प्रतियोगिता का उदघाटन गुरुवार को किया़ मौके पर प्रखंड के स्कूली छात्र-छात्राओं ने भाग लिया़ इस दौरान 100, 200 दौड़, बोरा दौड़, जलेबी दौड़, वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया़ मौके पर सफल छात्रों को पुरस्कृत किया जायेगा़ मौके पर प्रमुख रोहनी देवी, बीडीओ लीना प्रिया, सीओ जयप्रकाश करमाली, बीइइओ हकीम प्रमाणिक समेत कई लोग उपस्थित थ़े इटखोरी. केबी उवि के मैदान में गुरुवार को प्रखंडस्तरीय बाल समागम खेलकूद प्रतियोगिता हुई़ मौके पर विद्यार्थियों के बीच खेलकूद, वाद-विवाद, लेखन, चित्रकला, जलेबी रेस समेत कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी. इसकी शुरुआत बीडीओ जया संखी मुरमू ने दीप जला कर किया़ बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया़ बाल समागम में बीइइओ शिवशंकर अकेला, शिक्षक सुरेश रविदास, सीआरपी सुनील राय, शिक्षक अशोक लाल समेत प्रखंड के कई विद्यार्थी व शिक्षक उपस्थित थ़े मयूरहंड़ बाल समागम खेलकूद प्रतियोगिता प्रखंड मुख्यालय स्थित स्टेडियम में गुरुवार को शुरू हुआ़ उदघाटन बीपीओ राहुल कुमार ने फीता काट कर किया़ कार्यक्रम में प्रखंड के सभी विद्यालयों से छात्र-छात्राओं ने भाग लिया़ पहले दिन लंबी दौड़, जलेबी दौड़ व बोरा दौड़ कराया गया़ सफल बच्चों को पुरस्कृत किया गया़ पत्थलगड्डा. प्रखंड के जनता उवि मैदान में गुरुवार को प्रखंडस्तरीय बाल समागम कार्यक्रम के तहत खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया़ कार्यक्रम का उदघाटन प्रमुख वेदनी देवी व थाना प्रभारी अनिल कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया़ प्रतियोगिता में प्रखंड के 62 विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया़ प्रतियोगिता में 100, 200, 400 मीटर दौड़, जलेबी, बोरा दौड़, हाइ जंप, लांग जंप समेत कई अन्य कार्यक्रम कराया गया़ सफल बच्चों को शुक्रवार को पुरस्कृत किया जायेगा़
Similar questions