Hindi, asked by sumand5234, 1 day ago

- पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने के विषय को लेकर पिता - पुत्र में संवाद लगभग २५-३० शब्दों लिखिए ।​

Answers

Answered by anitagupta3682
0

Answer:

पिता : किशोर तुम्हारी पढाई कैसी चल रही है ?

किशोर : जी पिताजी अच्छी चल रही है ।

पिता : तुम्हे पता है ना कि यह साल तुम्हारे लिए कितना अहम है ।

किशोर : जी पिताजी ।

पिता : हाँ, इस बात को ध्यान रखना । यदि किसी बड़े विश्वविध्यालय से स्नातक करना चाहते हो तो बारहवीं में तुम्हे बहुत ही अच्छे अंक लाने होंगे ।

किशोर : जी पिताजी, यही सोचकर मैंने अपनी पढ़ाई के लिए दिन-रात एक कर रखे हैं । जिससे मेरिट सूचि में मेरा नाम आ जाय ।

पिता : हाँ, मेरिट सूचि के बाद भी एक परीक्षा होगी जिसमें उत्तीर्ण होने के बाद ही तुम्हे विश्वविध्यालय में प्रवेश मिलेगा ।

किशोर : जी पिताजी । यही सोच कर मैं अपनी पढ़ाई कर रहा हूँ ।

पिताजी : अच्छे से अपनी पढ़ाई करोगे तो तुम्हे कहीं मात नहीं खानी पड़ेगी ।

किशोर जी पिताजी ।

पिताजी : कभी भी तुम्हे लगे कि तुम्हे कुछ समझने में दिक्कत हो रही है तो उसे रटना मत शुरू का देना । मुझे बताना मैं हर प्रकार से तुम्हारी सहायता करूँगा ।

किशोर : जी पिताजी । आपने बचपन से ही मेरी पढ़ाई में इतनी सहायता की है और मुझे इतनी अच्छी तरह से पढ़ाते आये हैं कि उसी कारण से आज मैं इतनी मेहनत कर पा रहा हूँ ।

Similar questions