Hindi, asked by sukanyaverma335, 1 year ago

पढ़ने-लिखने की उम्र में भीख मांगने वाले बच्चों की समस्या पर किसी समाचार पत्र के संपादक को पत्र

Answers

Answered by coolthakursaini36
25

सेवा में  

श्रीमान सम्पादक महोदय,

टाइम्स ऑफ इण्डिया,

नई दिल्ली|

विषय:- पढ़ने लिखने की उम्र में भीख माँगते बच्चों की समस्या के ऊपर ध्यानाकर्षण प्रार्थना पत्र|

महोदय,

आप सामाजिक समस्याओं के मुद्दों को अपने अखबार में उठाते हैं और उन पर कार्यवाही भी होती है जो बहुत ही सहरानीय कार्य है| मान्यवर, मैं आपका ध्यान पढ़ने लिखने की उम्र में भीख माँगते बच्चों की तरफ आकर्षित करना चाहता हूँ| शहर में बहुत से ऐसे बच्चे हैं जिन्हें स्कूल में होना चाहिए था वो भीख मांग रहे हैं| मुझे लगता है कि इन बच्चों से जबरदस्ती भीख मंगवाई जा रही है| इसके पीछे पूरा गिरोह हो सकता है|

अत: आपसे विनम्र निवेदन है कि आप इस मुद्दे को अपनी अखबार प्रमुखता से उठाएं ताकि इस पर कार्यवाही हो सके और इन बच्चों को शिक्षा का अधिकार मिल सके|

धन्यवाद|

निवेदक

अरुण  

चाँदनी चौक,

नई दिल्ली|

दिनांक ...........

Answered by bhatiamona
6

पढ़ने-लिखने की उम्र में भीख मांगने वाले बच्चों की समस्या पर किसी समाचार पत्र के संपादक को पत्र

सेवा में,

श्रीमान संपादक महोदय,

अमर उजाला शिमला,

विषय: पढ़ने-लिखने की उम्र में भीख मांगने वाले बच्चों की समस्या |

महोदय,

           मेरा नाम आर्यन  है , मैं शिमला जिले के का रहने वाला हूँ | मैं अपने  लोकप्रिय समाचार पत्र के माध्यम से शिमला सरकार के अधिकारियों का ध्यान पढ़ने-लिखने की उम्र में भीख मांगने वाले बच्चों की समस्या के बारे में बताता चाहता हूँ |  आशा है कि आप मेरे पत्र को अपने लोकप्रिय समाचार पत्र में प्रकाशित करेंगे।  शहर में बहुत से छोटे-छोटे चलते हुए लोगों से भीख मांगते है और खाने के चीज़ें | लोगों को पकड़ ही लेते है जब तक कुछ इन्हें न दो | बच्चों के माँ-पिता ही  इनसे यह काम करवाते है |यह सब शहर में होना अच्छा नहीं लगता है | इन बच्चों के लिए कुछ नियम बनाने चाहिए और इन्हें स्कूल में पढ़ाई के लिए भेजना चाहिए | इनकी उमर स्कूल जाने की है  

मेरी सरकार से अनुरोध है आप पढ़ने-लिखने की उम्र में भीख मांगने वाले बच्चों की समस्या  की और विचार करेंगे | मेरा केंद्र सरकार से अनुरोध है कि वे इस संबंध में कार्यवाही करें|  

धन्यवाद!  

भवदीय,

आर्यन |  

Similar questions