Hindi, asked by mauryaanjali1608, 9 months ago

पढ़ने लिखने की उम्र में भीख मांगने वाले बच्चो की समस्या पर किसी समाचार के संपादक को पत्र लिखिए और एक समाधान भी सुझाए?​

Answers

Answered by Anonymous
10

सेवा में

संपादक महोदय

हिंदुस्तान टाइम्स

नई दिल्ली – 11001

विषय :-भीख मांगते बच्चो की समस्या हेतु

महोदय

मै आपका ध्यान भीख मांगते बच्चो पर केन्द्रित करना चाहता हूं जो स्कूल जाने की उम्र में भीख माग रहे है यूं तो भीख मांगना कानूनन अपराध है लेकिन नगर में ही नहीं पूरे जिले में भिखारियों की खासी तादात नजर आती है। भीख मांगने वालों में जब 6 से 14 वर्ष की आयु के बच्चे नजर आते हैं तो सहसा एक ही सवाल उठता है कि स्कूल जाने की जगह यह बच्चे भीख क्यों मांग रहे हैं, क्या इन्हें शिक्षा के अधिकार अधिनियम से अलग रखा गया है।

अतः बच्चे इसी तरह भीख मांगते रहेंगे तो हमारे देश का विकास नहीं हो पाएगा जो बहुत दुखद है आपके माध्यम से मैं यह चाहता हूं कि आप अपने पत्र में इस समस्या को उजागर करते हुए संबंधित अधिकारियों तक इस समस्या को पहुंचाकर जनपद के भीख मांगने वाले बच्चों को चिन्हित कर उन्हें आश्रय, खाने के अलावा शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके।

धन्यवाद

प्रार्थी

भीमसेन

पता पूर्वी दिल्ली कृष्णा नगर

दिल्ली 110097

PLZ MARK ME AS BRAINLIEST.....

Similar questions