World Languages, asked by ashishemla, 6 months ago

पढ़ने में लिखने में दोनों में आता हूं काम लेकिन कलम नहीं हूं ना कागज हूं बताओ मेरा नाम​

Answers

Answered by franktheruler
0

दिया गया प्रश्न एक पहेली है , इस पहेली का उत्तर है

नजर का चश्मा

  • जब हमारी नजर कमजोर हो जाती है तो हम न तो पढ़ पाते है तरफ न ही लिख पाते है। ऐसी स्थिति में हम चश्मे का प्रयोग करते है और लिखने व पढ़ने में सक्षम होते है।
  • पहेलियों पर आधारित प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते है।
  • पहेलियां बूझने से मस्तिष्क का विकास होता है।
  • बच्चो को उनके जन्मदिन पर पहेलियां बूझने की पुस्तके खरीद कर देनी चाहिए जिससे इनका ज्ञान भी बढ़ेगा व उनकी स्मरण शक्ति का विकास होगा। उनका दिमाग भी तेज होगा।
  • आज कल बच्चे अपना अधिकांश समय मोबाइल के प्रयोग के साथ व्यतीत कर रहे है , ऐसी पहेलियां बूझने से उनका ध्यान मोबाइल से हट जाएगा व वे ज्ञानवर्धक पुस्तके पढ़ने लगेंगे।
  • पहेलियां बूझने से हमारे समय का सदुपयोग होता है, हमर ज्ञान बढ़ता है तथा हमारा मनोरंजन भी होता है।

#SPJ2

और जानें

https://brainly.in/question/48170770

https://brainly.in/question/38346377

Similar questions