Hindi, asked by stgcrhv46523, 7 months ago

पढ़ना शब्द का प्रथम प्रेरणार्थक क्रिया रूप है​

Answers

Answered by bhatiamona
4

‘पढ़ना’ शब्द का प्रथम प्रेरणार्थक क्रिया रूप इस प्रकार होगा...

पढ़ना

प्रथम प्रेरणार्थक क्रिया रूप : पढ़ाना

द्वितीय प्रेरणार्थक क्रिया रूप : पढ़वाना

व्याख्या :

प्रेरणार्थक क्रिया से तात्पर्य क्रिया के उस रूप से होता है, जिससे यह बोध होता है कि कर्ता स्वयं कार्य नहीं कर रहा है, बल्कि वह किसी अन्य को वह कार्य करने के लिए प्रेरित कर रहा है। प्रेरणार्थक क्रिया में कर्ता स्वयं कार्य ना करके किसी अन्य व्यक्ति को वह कार्य करने के लिए प्रेरित करता है, इसीलिए उसे प्रेरणार्थक क्रिया कहते हैं। प्रेरणार्थक क्रिया के दो रूप होते हैं।

जैसे,

भूलना (भूल)  

प्रथम प्रेरणार्थक क्रिया रूप : भुलाना

द्वितीय प्रेरणार्थक क्रिया रूप : भुलवाना

प्रथम प्रेरणार्थक क्रिया रूप : खिलाना

द्वितीय प्रेरणार्थक क्रिया रूप : खिलवाना

प्रथम प्रेरणार्थक क्रिया रूप : लिखाना

द्वितीय प्रेरणार्थक क्रिया रूप : लिखवाना

Answered by aaryaanilbhagchandan
0

पडाना padana

Explanation:

it is padana

Similar questions