Biology, asked by awantikabhatt, 11 months ago

पवित्र उपवन किसे कहा जाता है​

Answers

Answered by ajisha1980
4

Answer:

"पवित्र उपवन " यह एक पर्यावरणीय संकल्पना है | इसे अंग्रेजी भाषा में (Sacred Grove) सेक्रेड ग्रोव थी मराठी भाषा में देवराई नामसे जाना जाता है | भारत में तथा विदेश में भी इस उपवन की संकल्पना है | विदेश में इसे "चर्च फॉरेस्ट" नाम से जाना जाता है|

इस उपवन की विशेषता यह है की यह उपवन जिस गाँवके करीब होता ही उस गाँवके लोग उसे संभालते है | शासकीय व्यवस्था का इस प्रक्रियामें सहभाग नहीं होता| यह उपवन किसी देवताका निवासस्थान मानाजाता है और उसकी पवित्रता संभाली जाती है |

Similar questions