पवित्र उपवन क्या हैं? उनकी संरक्षण में क्या भूमिका है?
Answers
पवित्र उपवन :
यु जंगलों के कुछ ऐसे भाग हैं जिन्हें जनजातियों द्वारा जैव विविधता की सुरक्षा के उद्देश्य से परंपरागत युक्तियों द्वारा संरक्षित रखा जाता है। पवित्र वनों की पारिस्थितिक स्थिति का घनिष्ठ संबंध उनकी रक्षा करने वाली जनजाति से होता है। जनजातियों को अनेक दैनिक उपयोग की अनेक आवश्यक वस्तुएं; जैसे ईधन, औषधियां किसी अन्य क्षेत्र से उपलब्ध हो जाते हैं । अतः वे इन वनों का उपयोग किसी को नहीं करने देते।
इसके अतिरिक्त अनेक जल कुंडों व तालाबों को भी विभिन्न समाजों द्वारा पवित्र घोषित किया गया है। ये जलीय पौधों व जंतुओं के संरक्षण में सहायक होते हैं।
उदाहरण : इस तरह के पवित्र वन या आश्रय मेघालय की खासी तथा जयंतिया पहाड़ी, राजस्थान की अरावली, कर्नाटक तथा महाराष्ट्र के पश्चिमी घाट व मध्य प्रदेश के सरगुजा, चंदा व बस्तर क्षेत्र में है ।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (जैव-विविधता एवं संरक्षण) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/15041082#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
किसी भौगोलिक क्षेत्र में जाति क्षति के मुख्य कारण क्या हैं?
https://brainly.in/question/15042020#
पारितंत्र के कार्यों के लिए जैवविविधता कैसे उपयोगी है ?
https://brainly.in/question/15042051#
Answer:
:
यु जंगलों के कुछ ऐसे भाग हैं जिन्हें जनजातियों द्वारा जैव विविधता की सुरक्षा के उद्देश्य से परंपरागत युक्तियों द्वारा संरक्षित रखा जाता है।