Hindi, asked by pritam17563, 9 months ago

पवन, पंछी और सूरज किन-किन के प्रतीक हैं ?​

Answers

Answered by Rameshjangid
0

कविता इसे जगाओ में पवन शीतलता का, पंछी लोगो को जगाकर कर्म करने की और सूरज प्रकाश का प्रतीक हैं ।

  • कवि ने सूरज से कहा कि है कृपा करके इस मानव को जगाओ! पंछी से कहा कि हे पक्षी /चिड़िया जरा इसके कानों पर चल्लाओ।
  • कवि कहते हैं कि सही क्षण में सजग व्यक्ति ही लक्ष्य प्राप्त करता है। इसलिए कवि एक बार फिर सूरज , पवन और पक्षी से अनुरोध करता है कि समय के सच को ना पहचान रखने वाले व्यक्ति को सच से परिचित करा कर उसके अंदर जागृति पैदा करे और उसे क्रियाशील बनाएं, यानी उसे सक्रिय करें।
  • कवि कहते हैं कि शिवपुर वह है जो सजक है तेज चल रहा है अर्थात वह लक्ष्य पाने के लिए सर्जक है इसलिए है सूरज , हे पवन ,हे पंछी तुम इस सोये सपनों में खोए हुए इस व्यक्ति को जगाओ।
  • कवि कहते हैं कि यदि समय पर नहीं जगे, समय पर नहीं संभले तो दुनिया आगे निकल जाएगी और आप पीछे रह जाएंगे इसलिए कभी कहते हैं ।हे पंछी इस सोए हुए व्यक्ति को जगाओ । सूरज इस आदमी को जगाओ यदि यह समय पर नहीं जगा तो जगने के बाद आगे निकल गए लोगों को पाने के लिए बहुत तेज दौड़ लगाएगा।

For more questions

https://brainly.in/question/7356602

https://brainly.in/question/32428522

#SPJ1

Similar questions