India Languages, asked by suman6713, 10 months ago

पवन शेरावत के बारे में मराठी

Answers

Answered by Anonymous
1

Answer:

पवन कुमार सेहरावत एक यूवा भारतीय कबड्डी खिलाड़ी हैं. जो वर्तमान समय में वीवो प्रो कबड्डी लीग में बैंगलुरु बुल्स के लिए खेलते हैं. कबड्डी सीज़न 6 में उन्हें उनके प्रदर्शन के लिए ‘मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर’ भी चुना गया था. इन्होंने प्रो कबड्डी लीग में पदार्पण सीजन 3 से किया. यह सीज़न इनका कुछ ज्यादा अच्छा नहीं रहा. इनके द्वारा इस सीज़न में खेले गए 13 मुकाबलों में बैंगलूरु बुल्स के लिए यह सिर्फ 53 प्वाइंट्स ही टीम के लिए एकत्रित कर सके. जिसमें 8 टैकल प्वाइंट्स व 45 रेड प्वाइंट्स थे. सीज़न 4 भी बैंगलुरू बुल्स के लिए खेलते हुए पवन का ज्यादा अच्छा नहीं रहा और यहाँ भी वह कुल 11 ही प्वाइंट्स अपनी टीम के लिए कमा सके.

Similar questions
Math, 1 year ago