Hindi, asked by chetnathakur953, 6 hours ago

पवनपुत्र हनुमान ने लंका जलाई । (वाक्य में पदबंध का भेद पहचानिए)​

Answers

Answered by atulsrivastava241
0

एक प्रतिनिधि, राजपुर (बक्सर) : प्रखंड के सगरांव रामलीला समिति के तत्वावधान में सोमवार को लंका दहन की लीला का मंचन किया गया। सुग्रीव अपनी वानरी सेना को सीता की खोज में भेजते है। हनुमान, अंगद, जामवंत सीता की खोज करते समुद्र तट पर पहुंचते है। जहां संपाति से भेंट होती है। जो जटायू का भाई है। वह सभी बंदरों को खा जाने की बात करता है। जिससे सभी बंदर डर जाते है।

एक प्रतिनिधि, राजपुर (बक्सर) : प्रखंड के सगरांव रामलीला समिति के तत्वावधान में सोमवार को लंका दहन की लीला का मंचन किया गया। सुग्रीव अपनी वानरी सेना को सीता की खोज में भेजते है। हनुमान, अंगद, जामवंत सीता की खोज करते समुद्र तट पर पहुंचते है। जहां संपाति से भेंट होती है। जो जटायू का भाई है। वह सभी बंदरों को खा जाने की बात करता है। जिससे सभी बंदर डर जाते है।अंगद द्वारा जटायू की तारीफ करते यह कहने पर कि धन्य था जटायू जो राम के कार्य में मारा गया। संपाति जटायू के बारे में पूछता है। फिर सीता के बारे में बताता है कि सीता लंका के अशोक वाटिका में है। जिसपर सभी वानरी सेना लंका जाने को तैयार हो जाती है। हनुमान जी लंका जाने को तैयार होते है। रास्ते में सुरसा राक्षसी मिलती है। जो हनुमान की परीक्षा लेने आती है। हनुमान जी उसे परास्त कर छोटा रुप धारण कर लंका चले जाते है। जहां लंकिनी राक्षसी मिलती है। उसे भी मार देते है। उसके बाद विभीषण से मुलाकात होती है। जो हनुमानजी को सीता से मिलने का उपाय बताते है। तब हनुमान जी सीता के पास जाते है जहां राम द्वारा दी गई अंगूठी गिराते है। जिसे सीमा माता पहचान जाती है। इसके पूर्व रावण आता है और सीता को डराता-धमकाता है। जिसके बाद हनुमान और सीता के बीच वार्ता होती है। इसके बाद हनुमान बगीचे का फल खाते है। जिस पर हनुमानजी और राक्षसों के बीच लड़ाई होती है। जिसमें रावण का पुत्र अक्षय कुमार मारा जाता है। उसके बाद मेघनाद आता है। जो हनुमान को ब्रह्मापाश में बांधकर रावण के पास लाता है। जिसके बाद रावण के निर्देश पर हनुमानजी के पूंछ में आग लगाई जाती है। जिससे हनुमान पूरी लंका को जला देते है। प्रसंग का सचित्र दृश्य देख दर्शक भाव-विभोर हो गये। प्रसंग मंचन में कलाकार अरविंद पांडेय, संतोष पांडेय, जयप्रकाश, विकास मिश्रा आदि शामिल रहे।

Explanation:

I have write and I suppose to you support my answer ok .......

And I hope my answer is helpful ...

Similar questions