pawna विमुख डाल का अर्थ बताइए इसके प्रभाव की चर्चा कीजिए
Answers
गतिशील वायु को पवन (Wind) कहते हैं। यह गति पृथ्वी की सतह के लगभग समानांतर रहती है। पृथ्वी से कुछ मीटर ऊपर तक के पवन को सतही पवन और २०० मीटर या अधिक ऊँचाई के पवन को उपरितन पवन कहते हैं।
कॉरिऑलिस प्रभाव (Coriolis effect)
पृथ्वी के घूर्णन के कारण पवनें अपनी मूल दिशा में विक्षेपित हो जाती हैं. इसे कॉरिऑलिस बल कहते हैं. इसका नाम फ्रांसीसी वैज्ञानिक के नाम पर पड़ा है. इन्होने सबसे पहले इस बल के प्रभाव का वर्णन 1835 में किया था.
पृथ्वी के घूर्णन के कारण पवनें अपनी मूल दिशा में विक्षेपित हो जाती हैं. इसे कॉरिऑलिस बल कहते हैं. इसका नाम फ्रांसीसी वैज्ञानिक के नाम पर पड़ा है. इन्होने सबसे पहले इस बल के प्रभाव का वर्णन 1835 में किया था.स्थाई पवने
Explanation:
हवाएँ पर्वत के जिस ढाल से टकराती हैं, उसे पवन सम्मुख ढाल कहते हैं|
समुद्र से आने वाली हवाएँ अथवा मानसूनी हवाएँपर्वत के सामने वाली ढाल से टकराकर पवन सम्मुख ढाल पर तो खूब वर्षा करती हैं, लेकिन मानसूनी हवाएँ पवन विमुख ढाल पर या तो बिल्कुल वर्षा नहीं करती हैं या बहुत कम वर्षा करती हैं| अत: पवन विमुख ढाल को वृष्टि छाया प्रदेश कहते हैं, क्योंकि यहाँ वर्षा नहीं हो पाती है | उदाहरण के लिए – भारत में दक्षिणी-पश्चिमी मानसून के अरब सागर शाखा पश्चिमी घाट पर्वत से टकराकर पश्चिमी ढाल तथा पश्चिमी तटीय मैदान पर 250 सेमी० से भी अधिक वार्षिक वर्षा करती है|