Hindi, asked by PaarthVeer, 1 month ago

पया पगपा
३) छल-कपट का व्यापार लंबे समय तक नहीं चलता', इस तथ्य पर अपने विचार व्यक्त कीजिए। ​

Answers

Answered by anujangid055
2

Answer:

जो धन छल, कपट, झूठ और अन्याय से कमाया है वह जीवन में अशांति और बेचैनी पैदा करता है। ऐसे धन को धर्म के काम में लगाने का औचित्य नहीं है। जो धन किसी के आंसू निकालकर कमाया हो, किसी को दुखी करके कमाया हो, वह ठीक नहीं है। आज सबसे बड़ा पापी वह है जो परिग्रह करता है। वर्तमान में धन से इज्जत मिलती है। यदि व्यक्ति के पास सबकुछ है और धन नहीं है तो उसे इज्जत नहीं मिलती है। न्याय से उपार्जित किया धन श्रावक के जीवन को आगे बढ़ाता है, इससे श्रावक को शांति मिलती है। उक्त विचार आचार्य मनीषप्रभ सागर ने बुधवार को कंचनबाग स्थित श्री नीलवर्णा पार्श्वनाथ जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक ट्रस्ट में धर्मसभा में व्यक्त किए। प्रवचन प्रतिदिन सुबह 9.15 से 10.15 बजे तक होंगे।

Similar questions