Hindi, asked by sushmanimbalkar1987, 1 day ago

Ped aur jameen k beach samvad lekhan​

Answers

Answered by nagarjunabarik71
0

Answer: मई महीने का उष्ण दिवस है। राजू अपने खेती बादी का काम करके घर लौट रहा है। खेत में उसे एक बड़ा पेड़ दिखाई देता है। उसकी छांव के नीचे बैठकर राजू अपना टिफिन खोलता है। यह संवाद पेड़ और राजू के बीच।

राजू एक कुल्हाड़ी लेकर आया है।

पेड़: राजू, कैसा है ?

राजू: (दर जाता है) हाय, पेड़ बात भी करते है?

पेड़: हा क्यूं नहीं ? हम भी जीवित है। और अच्छे लोगो से जैसे कि तुम हम बाते करते है।

राजू: आम का पेड़ हो ना तुम, लेकिन तुम्हारे शरीर पर आम नहीं दिख रहे।

पेड़: अब क्या बताऊं तुम्हे, यह खेत मालक ने मॉल बनाने वाले कॉन्ट्रैक्टर को बेचा है और मुझे मारने के लिए इन्होंने जमीन में एसिड डाला है जिसके कारण मेरा आयुष्य कम होते जा रहा है। और ऊपर से तुम मुझे काटने आए हो

राजू: बड़ी दुख की बात है, मुझे यह बात नहीं पता थी।

पेड़: अब मुझसे वादा करो, की मेरे जाने के बाद तुम अच्छे मानव मेरे जैसे और पौधे लगाओगे। अथवा में तुमसे बिनती करता हूं, मुझे मत काटो।

राजू: हा अवश्य, में तुझे नहीं काटूंगा।

Similar questions