Hindi, asked by BenGeesu6480, 10 months ago

Ped Hawa ko taza aur sawch kaise banate hain

Answers

Answered by ShubhsanA
0

पेड़ व पौधे वातावरण में फैलने वाले प्रदूषण को न सिर्फ रोकने में ही सहायक होते बल्कि इसके पत्ते प्रदूषण को अवशोषित करने में बड़ी भूमिका निभाते हैं। ऐसे कई पौधे हैं जो घरों में गमलों में रहकर भी वातावरण के प्रदूषण को अपने अंदर अवशोषित कर आक्सीजन में बदल देते हैं। दैनिक जागरण के जीवनदाता कार्यक्रम में सरकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अलावा क्लब, संगठन, संस्थाओं की भागीदारी शुरू कर पेड़ों को रक्षासूत्र बांध कर उनकी सुरक्षा का संकल्प लेना शुरू कर दिया है। इस संबंध में मुहम्मदाबाद कचहरी परिसर में सिविल जज ने परिसर में जीवनदाता पट्टिका लगाकर लोगों को पौधरोपण करने एवं उनकी सुरक्षा का संकल्प दिलाया। इसके अलावा सदर में एकता फाउंडेशन की टोली में ने भी रक्षा सूत्र बांधने के साथ ही लोगों को जागरूक किया

Similar questions