Hindi, asked by merigasanthosh, 9 months ago

ped ke bare mein likho​

Answers

Answered by Anonymous
2

ped ek shabd ko kha jata h jo vakya me paryukt ho chuka ho.

Answered by vishakaa
5

hey mate....

here is your answer...

पेड़ हमें प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष जीवन प्रदान करता है क्योंकि ये ऑक्सीजन उत्पादन, CO2 उपभोग का स्रोत, और बारिश का स्रोत है। प्रकृति की तरफ से धरती पर मानवता को दिया गया ये सबसे अनमोल उपहार है जिसका हमें आभारी होना चाहिये तथा इसको सम्मान देने के साथ ही मानवता की भलाई के लिये संरक्षित करना चाहिये।

हमें अपने जीवन में पेड़ के महत्व को समझना चाहिये और जीवन को बचाने के लिये, धरती पर पर्यावरण को बचाने के लिये और पृथ्वी को हरित पृथ्वी बनाने के लिये पेड़ों को बचाने के लिये अपना सबसे बेहतर प्रयास करना चाहिये। पेड़ सोने की तरह मूल्यवान है इसी वजह से इन्हें धरती पर “हरा सोना” कहा जाता है। संपत्ति के साथ ही हमारी सेहत का ये वास्तविक स्रोत हैं क्योंकि ये ऑक्सीजन, ठंडी हवा, फल, मसाले, सब्जी, दवा, पानी, लड़की, फर्नीचर, छाया, जलाने के लिये ईंधन, घर, जानवरों के लिये चारा आदि बहुत कुछ उपयोगी देता है। पेड़ सभी CO2 उपभोग करता है, जहरीले गैसों से हवा को ताजा करता है और हमें वायु प्रदूषण से बचाता है।

Similar questions