Hindi, asked by foundationsamtol, 1 year ago

ped ki atmaktha in hindi

Answers

Answered by divinegguk
1

Answer:

पेड़ की आत्मकथा।

 मैं एक पेड़  हु।  आज के करीब चालीस साल पहले , ठीक इसी जगह मेरा जन्म हुआ था। रिया के मुह से गिरे हुए दाने से मेरे जीवन का शुरुवात हुआ था।    अभी भी वह पल याद है , जब मैंने पहली  बार , सूरज की किरणों को महसूस किया।  क्या अमूल्य पल था वो।  बचपन में मेरा आकर तो बहुत ही छोटा था , यही कही एक - दो फुट का था मैं।  

बचपन में मुझे बहुत कठिनिया भी झेलनी परती थी , छोटे कद का होने के कारन जानवर मुझे हमेशा तंग करते थे, कितने बार तो मेरी जान जाते - जाते बची। खैर, उन दिनों की बात रहे , धीरे - धीरे साल दो साल के अंदर मैं बढ़ा हुआ।  मेरी कद थोड़ी लम्बी हुयी , चलो  शुक्र है , अब मुझे हमेशा जानवरो का डर नही लगा रहता था। अभी दुनिया को नया ही देख रहा थे मैं , नयी नयी चीज़े देखा , नए लोगो को जाना आदि।

 ऐसे ही और तीन - चार साल बिट गए , अब माओं बढ़ा हो गया था , और मैं वो सब करने के लायक बन  चूका था जो बढे पैर कर सकते है।  तो अब मैं , मनुष्यो को अपनी सेवाएं प्रदान करता।  उन्हें अपनी शीतल छाया देता हु, उन्हें फल - फूल देता हु , लकड़ी , कागज़ , बादाम , और सबसे अमूल्य - ओषजन ( ऑक्सीजन ) मानव जाती मुझसे ही प्राप्त करती है। 

पर मानव को देखो, वो तो मुझे जैसे लाखो पेड़  को , जो उन्हें इतनी ज़रूरी चीज़े देता है , उन्हें ही  काट डालता है।  

कुछ साल पहले तो हालत और बुरी , अब तो फिर भी , सरकार के कुछ उद्योगो के सहारे हमारी सुरक्षा होती है।  अब मैं थोड़ा बूढ़ा हो रहा हु , फिर भी चालीस वर्ष मुझ जैसे बरगद के वृक्ष के लिए तो कुछ भी नही , अभी तो और हज़ारो साल मुझे यह दुनिया देखनी है , सच पेड़  होने के कुछ आभाव तो है , पर ज़रा यह भी जानू  कौन इस दुनिया को सौ - दोसौ साल तक देखेगा, मेरी तरह।  पेड़ होना भी कितना भग्यवान है। 

please mark as brainliest!! :) <3

Similar questions