Hindi, asked by kumarbipinbt6994, 1 year ago

Ped ,podhe ,pani ,pahad me in Kaunsa Alankar hai

Answers

Answered by Anonymous
2

अनुप्रास अलंकार \:  \\  \\ anuprash \: alankar \: he \\  \\  \\  \\ thanks \\  \\  \\ @shivamsinghamrajput
Answered by bhatiamona
3

पेड़ पौधे पानी पहाड़ में अनुप्रास अलंकार है।

क्योंकि यहाँ पर एक ही वर्ण ‘प’ का पुनरावृत्ति हुई है।

Explanation:

अनुप्रास अलंकार की परिभाषा के अनुसार जब किसी काव्य में कोई वर्ण, शब्द या शब्द समूह की पुनरावृति हो तो वहाँ पर अनुप्रास अलंकार होता है। यहाँ पर ‘प’ वर्ण की बार-बार पुनरावृत्ति हुई है। अतः यहाँ पर अनुप्रास अलंकार ही होगा। शब्दों की पुनरावृत्ति होने पर यमक अलंकार भी होता है, लेकिन उसमें पुनरावृत्ति वाले सभी शब्द अलग-अलग अर्थ प्रकट करते हैं, अनुप्रास अलंकार में पुनरावृत्ति वाले शब्द एक ही अर्थ प्रकट करते हैं।

Similar questions