Ped se thodi si gappe in hindi
Answers
Answered by
11
पेड़ से थोड़ी सी गप्पें
कल सुबह सुबह में पार्क में घूम रहा था | घुमते घुमते मुझे एक बहुत सुंदर सा पेड़ दिखाया दिया| मैंने उस पेड़ के साथ बात करने का सोचा | मैं उस पड़े के पास गया और उससे बात शुरू की|
मैंने सबसे पहले कहा पेड़ से कहा कैसे हो पेड़ के राजा|
पेड़ ने कहा मुझसे कहा तुमने मुझे पेड़ राजा क्यों कहा
मैंने कहा आप बहुत सुंदर और जंगल के सबसे बड़े पेड़ हो |
पेड़ ने कहा , अच्छा ऐसा है , तुम्हारा नाम क्या है ?
मेरा नाम राहुल है |
अच्छा तो तुम रोज़ यहाँ पर घूमने आते हो ?
हांजी पेड़ राजा मैं रोज़ घूमने आता हूँ | मैं रोज़ आपको देखता है मेरा रोज़ मन करता आपसे बात करने का | आप बहुत अच्छे सबको छाया देते हो |
Similar questions