Hindi, asked by s1203gaargi15058, 4 days ago

peepal ke per ka sanskratik mahtv​

Answers

Answered by divyax98
3

Answer:

Here ia your answer mate..

hope it will help u

mark if it helped

Explanation:

पीपल वृक्ष न केवल जैव विविधता की दृष्टि से महत्व रखता है, बल्कि इसका धार्मिक एवं सांस्कृतिक महत्व भी है। औषधीय पौधों के रुप में भी पीपल का उपयोग होता आ रहा है। पर्यावरण संरक्षण में भी पीपल वृक्ष खास मायने रखता है। यह पेड़ ऑक्सीजन अधिक मात्रा में उत्सर्जित करता है।

वन एवं पर्यावरण विभाग की सलाह

ग्राम पंचायतों के द्वारा टोले में समुदाय के उपयोग हेतु सामुदायिक चबूतरा की योजना ली जाती है। अगर इस योजना के साथ पीपल के वृक्ष को भी जोड़ दिया जाए तो हर टाले पीपल वृक्ष से गुलजार हो जाएगा। इस वृक्ष के बड़े हो जाने पर टोले वासियों को गर्मी में छाया भी उपलब्ध होगा। वायु शुद्धिकरण को भी बल मिलेगा। पीपल के पेड़ आक्सीजन का अपेक्षाकृत अधिक उत्सर्जन करता है।

the ans is long u can cut it

Answered by sharma4aj
2

Answer:

पीपल के वृक्ष का सिर्फ धर्म और पुराणों में नहीं बल्कि विज्ञान में भी काफी महत्व है। प्रकृति विज्ञान के अनुसार पीपल का वृक्ष दिन-रात आक्सीजन छोड़ता है जो हमारे पर्यावरण के लिए महत्वपूर्ण है। इसके अलावा पीपल के पेड़ को अक्षय वृक्ष भी कहा जाता है क्योंकि ये पेड़ कभी भी पत्ते विहीन नही होता।

Similar questions