pehle murgi aai yaa anda?
Answers
बहुत सालों से इस प्रश्न पर बहुत मंथन किया गया है…
अंग्रेज़ी में जब ऐसी परिस्थिति आए जिससे निकलने का प्राधान्य ना हो या ऐसा कोई प्रश्न जिसका उत्तर ना हो - तो उसे “Chicken & Egg Dilemma” कहा जाता है ।
महान मनोविज्ञानिक प्लेटो ने कहा कि अंडा और मुर्ग़ी की रचना साथ साथ हुई ।
वहीं सुप्रसिद्ध भौतिक शास्त्री स्टेफ़न हॉकिंज़ ने यह तर्क दिया कि अंडा पहले आया ।
कुछ लोगों का मानना है कि- आज के ज़माने की मुर्ग़ी किसी अन्य प्रकार की मुर्ग़ी की प्रजनन है - जिसका अर्थ है की अंडा पहले आया और DNA के बदलाव उसके अंदर पैदा होने से मुर्ग़ी पैदा हुई….
विज्ञान दूसरी छोर पर कहता है की अंडे के छिलके में OC-१७ नाम का एक प्रोटीन है जो मुर्ग़ी के अंदर पाया जाता है- अर्थात पहले मुर्ग़ी आयी फिर अंडा…
हिंदू धर्म की मान्यता है की काल चक्र घूमता रहता है… समय चक्रिय है- इसलिए शुरुआत ही अंत है एवं अंत ही शुरुआत है- इसलिए पहले और आख़री का अर्थ नहीं है ।।
मेरा अपना मानना है कि-क्या फ़र्क़ पड़ता है कि अंडा पहले आया या मुर्ग़ी- आज पृथ्वी पर दोनो हैं…. औरमैं ना अंडा खाती हूँ ना मुर्ग़ी इसलिए मेरे लिए दोनो ही अंत में आते हैं ;))