Pen autobiography in hindi
Answers
Answer:
Pen in Hindi
मैं एक कलम हूं। लोग मुझे पेन (Pen) कहकर भी पुकारते हैं। सदियों से मेरा इस्तेमाल ज्ञान के संग्रहण (recording) के लिए होता रहा है। ज्ञानवर्धक बातों को मैंने भिन्न-भिन्न स्थानों पर लिखा है। आजकल लोग मेरा अधिकतर इस्तेमाल कागज पर लिखने के लिए करते हैं।
बच्चे मुझे विशेष रूप से पसंद करते हैं। मेरी मदद से ही वे लिखना सीखते हैं। मेरा महत्व उस समय याद आता है जब कोई व्यक्ति बिना कलम लिए ही बैंक बहुत चाहता है। वहां पर पैसे निकालने के लिए जब उसे फॉर्म भरना होता है तो उसे याद आता है कि वह कलम तो घर पर ही भूल गया है। फिर वह दूसरे लोगों से कलम देने की रिक्वेस्ट करता है।
एक कलम की आत्मकथा Autobiography of a Pen in Hindi
मेरा इस्तेमाल कहाँ होता है
मेरा इस्तेमाल स्कूल, कॉलेज, दफ्तर, दुकानों जैसे सभी जगहों पर होता है। स्कूल में बच्चे पढ़ने के लिए मेरा इस्तेमाल करते हैं। टीचर बच्चों की कॉपियां चेक करने के लिए मेरा इस्तेमाल करते हैं। दफ्तर में कर्मचारी अपना काम करने के लिए मेरा इस्तेमाल करते हैं।