Hindi, asked by edswx2476, 2 months ago

pencil के महत्व पर 10 lines​

Answers

Answered by IIRissingstarll
3

Answer:

पेंसिल लिखने या कला के लिए प्रयोग

किया जाने वाला औजार है जिसकी लिखाई

समय के साथ साथ धुँधली पड़ती जाती है।

प्राचीन काल में पेंसिल का प्रयोग केवल

चित्र बनाने के लिए ही किया जाता था।

पेंसिल का आविष्कार इंग्लैंड में ग्रेफाईट की

खोज के बाद से ही किया जा रहा है।

पेंसिल के अंदर काला सिक्का ग्रेफाईट

और चिकनी मिट्टी का ही बना होता है और

इसे लकड़ी के बीच में रखकर लकड़ी को

गोंद से चिपका दिया जाता है।बच्चों को बचपन

में सबसे पहले पेंसिल से ही लिखना सिखाया

जाता है और इससे जिस भी चीज पर लिखा

जाता है यह उसपर अपनी छाप छोड़ जाती

है। पेंसिल सभी के लिए बहुत ही उपयोगी है।

18 सेमी की पेंसिल से लगभग 50000 शब्द

लिखे जा सकते हैं। पेंसिल कलाकार की

जान होती है और इनसे बनी कलाकृतियाँ

बहुत ही मनमोहक होती है।

Similar questions