Penguin ke upar information in Hindi
Answers
Answered by
1
Penguin
पेगुइन (Penguin) के अंदर समुन्द्र का पानी पीने की कैपेसिटी होती है।
पेंगुइन को पीछे की तरफ़ तैरना नहीं आता।
पेंगुइन की 17 प्रजातियां पायी जाती हैं।
झींगा (Shrimp) और मछली (Fish) पेंगुइन का मन पसंदीदा भोजन है।
पेंगुइन अपनी जिन्दगी का आधे से ज्यादा समय समुन्द्र में रहकर ही गुज़ार देते हैं।
पेंगुइन अपना भोजन भी पानी में रहकर करते हैं।
पेंगुइन पानी में लगभग 20 मिनटों तक अपनी सांस रोक कर रख सकते हैं।
आपको जानकार हैरानी होगी के पेंगुइन एक पक्षी है जो उड़ नहीं सकता उड़ने की सिबाए यह समुन्द्र के गहरे पानी में तैर सकता है।
एक पेंगुइन की औसतन उम्र 20 वर्ष तक होती है।
संसार में पेंगुइन की लगभग 17 किस्मे पाई जाती हैं ।
Similar questions