Science, asked by satish970951gmailcom, 10 months ago

Penten ka sanrachna sutra​

Answers

Answered by rohitsharma2k613
1

Answer:

संरचना सूत्र के लिये प्रकाशनों में मुख्यत: तीन प्रकार के निरूपण प्रयोग किये जाते हैं - टेक्स्ट (पाठ), लेविस प्रारूप (Lewis type) तथा रेखा-कोण सूत्र। कम्प्यूटरों एवं सोफ्टवेयरों के कारण SMILES, InChI और CML आदि कुछ अन्य विधियाँ भी प्रयोग की जा रही हैं।

पाठ सूत्र (टेक्स्ट फार्मूला)

इसमें संरचना सूत्र को टेक्स्ट से रूप में एक पंक्रि में लिखा जाता है। इसका उपयोग कार्बनिक रसायन के आरम्भिक प्रकाशनों में शूरू हुआ जब ग्राफिक्स का उपयोग बहुत सीमित था। जटिल चक्रीय यौगिकों के लिये प्राय: यह प्रणाली काम नहीं करती।

   CH3–CH2–OH या CH3CH2OH

लेविस संरचना

यह भी एकतलीय चित्रात्मक प्रनाली है। इसमें परमाणुओं का जुड़ाव तो दिखता है किन्तु त्रिविमीय सूचनाएं नहीं दिखाना कठिन होता है।

   Eathine-structure.svg

   एथनॉल का एकतलीय संरचना

त्रिविम संरचना

अणुओं के भीतर परमाणुओं के त्रिविम विन्यास को दिखने के लिये कई विधियाँ प्रचलित हैं -

फिशर प्रक्षेप (Fischer projection)

हावर्थ प्रक्षेप (Haworth projection)

   बीटा-डी-ग्लूकोज का हावर्थ प्रक्षेप

चक्रीय कॉनफॉर्म्र्शनों के लिये परस्पेक्टिव चित्रण (Perspective drawings of cyclic conformations)

   Chair conformation of beta-D-Glucose

न्यूमैन का प्रक्षेप (Newman projection)

   Newman projection of butane

   Sawhorse projection of butane

ढांचागत सूत्र (Skeletal formulas)

   Skeletal formula of strychnine

Explanation:

Similar questions