Hindi, asked by avanigrade7, 6 hours ago

peom on covid 19 in hindi​

Answers

Answered by tapasiyamurjani
1

Explanation:

हाथ जोड़कर करते हैं स्वागत,

हाथ हम मिला सकते नहीं,

परम्परा है अतिथियों का सत्कार करने की,

इसलिए नज़रे तुमसे चुरा सकते नहीं,

हाथ जोड़कर करते हैं स्वागत,

हाथ हम मिला सकते नहीं,

तेरे आने से देश में मायूसी सी छाई है,

जैसे एक आंधी, काली घटा घेर लायी है,

फिर भी नही डरेंगे तुमसे,

क्योंकि चिकित्सा पद्धति सबसे पहले भारत में ही आयी है,

निपटने का तुझसे हर सम्भव प्रयास जारी है,

तुमने तो फैला लिया अपना कहर,

अब निपटने की आयी तुम्हारी बारी है,

निकाल फेकेंगे तुझको इस देश की जड़ो से हम,

जैसे तुम कभी यहां आये ही न थे,

डॉक्टर की मेहनत से बेफिक्र हो जाएगा

यहां का हर एक नागरिक,

जैसे वो इससे कभी घबराए ही न थे,

डॉक्टर की मेहनत, समर्पण, और उनके इस ज़ज़्बे को में दिल से सलाम करता हूं,

कोई कितना भी करले अपमानित आपको,

पर मैं इस दुख की घड़ी में आपकी मेहनत को सत सत प्रणाम करता हूं,

मेरे देश पे आके तूने ए वाइरस नज़रे जो गढ़ा दी,

यहां तो पहले से ही थी लोगो में नजदीकियां बहुत कम,

तूने तो आके दूरिया और बढ़ा दी,

डरने लगा है आदमी-आदमी को गले लगाने से ,

इससे ज्यादा बुरा दृश्य इन आंखों के लिए और क्या होगा,

भगाएंगे तुझको यहां से ऐसे जैसे न तू यहां था न यहां होगा,

जो जहां है वही रुक गया है , ना कोई कही आ रहा है ना जा रहा है ,

तेरी वजह से कितना परेशां ये इंसा हो रहा है ,

कितनो की ज़िन्दगी छीन ली है तूने,

कितनो के घर उजाड़े है तूने,

चहल-पहल रहती थी जहां चारो और ,

सब ठिकाने तेरे कहर से हो गए हैं सूने- सूने,

है ईश्वर है अल्लाह इस दुख की घड़ी से बचा दुनिया को,

जैसे निवारण करता है कष्टो का वेसे ही निपटा दे इस महामारी को,

हर जनमानस की प्रतिरक्षा की शक्ति बढ़ा देना तू,

वाइरस के हमले से पहले,

वाइरस को ही मिटा देना तू

मयंक शर्मा

अम्बाह,जिला - मुरैना (मध्यप्रदेश)

- हमें विश्वास है कि हमारे पाठक स्वरचित रचनाएं ही इस कॉलम के तहत प्रकाशित होने के लिए भेजते हैं। हमारे इस सम्मानित पाठक का भी दावा है कि यह रचना स्वरचित है।

आपकी रचनात्मकता को अमर उजाला काव्य देगा नया मुक़ाम, रचना भेजने के लिए यहां क्लिक करें।

Answered by mythrink1
1

Answer:

ओ कोरोना तू कहां से आया।

सब कुछ हो गया पराया पराया।

तेरा आना किसी को ना भाया।

मम्मी बोले हाथ धोए।

घर से बाहर कहीं ना जाए।

सखा सहेली सब भूल जाए।

स्कूल की टीचर की याद सताए।

नानी का घर हमें बुलाए।

शोपिंग के लिए मन ललचाए।

बर्थडे फीका फीका पड़ जाए।

ओ कोरोना तू बता हम छोटे छोटे बच्चे कैसे अपना दिल बहलाए।

तेरा भय इतना सताए।

कोरोना तुझसे नहीं डरते हम।

हममें है तुझसे लड़ने का दम।

सोशल डिसटेंसिंग निभाएंगे।

गुड सिटिज़न बनकर दिखाएंगे।

सरकार के रूल्स अपनाएंगे।

घर मे बैठकर तुझे हराएंगे

और फिर अपना जीवन खुशहाल बनाएंगे ।

Explanation:

Please make me Brain list

Similar questions