peris of plaster bones ko jodne me kaise maddat karta hai.
Answers
Explanation:
हड्डी टूटने के दर्द से जूझ रहे मरीजों को प्लास्टर लगाने के दौरान दर्द नहीं सहना होगा। बीआरडी मेडिकल कालेज में हड्डी जोड़ने के लिए लगाया जा रहा है रेपीडो। इस प्लास्टर को लगाने में कर्मचारियों को दो मिनट से कम का समय लग रहा है।
बीआरडी मेडिकल कालेज के हड्डी रोग विभाग में रोजाना 30 से 40 मरीज फ्रैक्चर की शिकायत लेकर पहुंचते हैं। इसके अलावा ट्रॉमा सेंटर में रोजाना 20 से 25 मरीज को सड़क हादसे या दूसरी घटना में टूटी हड्डी लेकर इलाज कराने पहुंचते हैं। इन मरीजों को इलाज के दौरान प्लास्टर लगाया जाता है।
नई तकनीक का प्लास्टर है रेपिडोर
बीआरडी के हड्डी रोग विभाग ने परंपरागत प्लास्टर को हटाकर अब मरीजों को रेपीडो लगाना शुरू किया है। यह रेडिमेड प्लास्टर बैडेंज(पट्टी) होता है। इसमें पहले से ही प्लास्टर ऑफ पेरिस का लेप लगा होता है। रेपीडो को बस पानी में भिगों कर टूटी हड्डी वाले स्थान पर लगा दिया जाता है। इसमे दर्द बिल्कुल नहीं होता है।