Hindi, asked by pentanetinfosys, 4 months ago

pero ke mhatav pe aniched​

Answers

Answered by dolfirathor59
1

Answer:

पेड़-पौधे धरती पर शुद्ध वातावरण का निर्माण करते हैं। वर्तमान समय में होने वाले प्रदूषण जैसे वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण और भूमि प्रदूषण जैसे अन्य कई प्रकार के प्रदूषण को कम करने का कार्य पेड़ करता है। पेड़ों से लोगों को जीवन यापन करने के लिए रोज़गार भी प्राप्त होता है।प्रकृति ने मानवों को बहुत कुछ प्रदान किया है, किंतु इसके पश्चात् भी मानव अपने स्वार्थ के लिए पेड़ों को काटता है। पेड़ काटने के कारणों में से मुख्य कारण विस्तार वाद है। जनसंख्या बढ़ने से लोगों को रहने के लिए पर्याप्त जगह नहीं मिलने से वे जंगलों का नाश करके अपना घर बना रहे हैं।

नए टेक्नोलॉजी के दिन-ब-दिन विकसित होने से नए उद्योगों का निर्माण हो रहा है, उद्योगों के निर्माण के लिए पर्याप्त जगह नहीं होने से वृक्षों को काट दिया जाता है और बड़े-बड़े उध्योगों से निकलने वाला हानिकारक धुआँ पेड़-पौधों को हानि पहुँचाता है।

Explanation:

hope it helps you

Similar questions