Hindi, asked by yaseenkhan5579, 11 months ago

personal latter writing in hindi​

Answers

Answered by Nikhi007
1

मित्र

आपका उत्तर इस प्रकार है।

दिनांक: ....................

सेवा में,

प्रधानाचार्य महोदय,

सेन्ट्रल स्कूल, पंडारा रोड,

नई दिल्ली-110003

विषय: कक्षा के असमर्थ छात्रों के लिए निशुल्क पुस्तक उपलब्ध कराने के संबंध में प्रार्थना-पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम कमल है। मैं कक्षा आठवीं 'सी' का छात्र हूँ। मेरी कक्षा में कई छात्र गरीब परिवार से आते हैं। यह लोग इतने असमर्थ हैं कि विद्यालय की पाठ्यपुस्तक भी नहीं खरीद पाते हैं। पूरे वर्ष यह छात्र मांग-मांग कर पुस्तकें पढ़ते हैं। इनके माता पिता के लिए घर का खर्चा चलाना कठिन हो जाता है। ऐसे में यह छात्र पुस्तकें खरीदने में पूरी तरह से असमर्थ हैं। ये सभी छात्र पढ़ने में बहुत अच्छे हैं। इनकी पढ़ने में बहुत रुचि है। परन्तु यदि इसी तरह चलता रहा तो वर्तमान समय में इनका पढ़ाई करना कठिन हो जाएगा।

अतः आपसे अनुरोध है कि इनकी आर्थिक स्थिति को देखते हुए विद्यालय के पुस्तकालय से असमर्थ छात्रों को निशुल्क पुस्तकें जारी की जाए ताकि वे अपनी पढ़ाई उचित ढंग से पूरी कर सकें। आपके इस सहयोग के लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

कमल

कक्षा: .......................

Similar questions