Pet ka pach muhavre arth aur vakya
Answers
Answered by
1
Answer:
पेट पर लात मारना (रोजी ले लेना) - मैं किसी के पेट पर लात मारना नहीं चाहता वरना अब तक तो उसे नौकरी से बाहर कर दिया होता।
पेट पीठ एक होना (बहुत दुर्बल होना) - तीन माह की बीमारी में रमेश के पेट-पीठ एक हो गए हैं।
पेट में दाढ़ी होना (बहुत चालाक होना) - उसे सीधा मत समझना। उसके पेट में दाढ़ी है, किसी भी दिन चकमा दे सकता है।
पेट में बात न पचना (कोई बात छिपा न सकना)- उसे हर बात मत बताया करो क्योंकि उसके पेट में कोई बात नहीं पच ती।
पेट में बल पड़ना (इतना हँसना कि पेट दुखने लगे)- आज सब लोगों ने जो चुटकले सुनाए उन्हें सुनकर सब लोगों के पेट में बल पड़ गए।
◆●◆●◆ Hope this helps ◆●◆●◆
Similar questions