Peta संस्था के बारे में
Answers
Answered by
126
PETA उन चार क्षेत्रों पर अपना ध्यान केन्द्रित करती है जिसमेंसर्वाधिक जानवरों को, लम्बे समय तक, सर्वाधिक पीड़ा का सामनाकरना पड़ता है। इन चार क्षेत्रों में खाद्य उद्योग, कपड़ा व्यापार, प्रयोगशालाऐं एवं मनोरंजन उद्योग सम्मिलित है। इसके अलावाPETA कई अन्य मुद्दों पर भी कार्य करता है जिसमें पक्षी, कृतंकअर्थात कुतरने वाले जानवर जैसे चुहा, गिलहरी आदि एवं पशुओं कीक्रूर हत्या शामिल है। तब भी जानवरों पर अत्याचार के मामले सामनेआते है PETA के समथ्ज्र्ञक बढ़ चढ़कर बचाव कार्यों में हिस्सा लेतेहै। पीईटीए सार्वजनिक शिक्षा, क्रूरता जांच, अनुसंधान, पशु बचाव, कानून, विशेष कार्यक्रमों एवं विरोध प्रदर्शनों के माध्यम से कार्य करतीहै।
please mark my answer as a brainliest
please mark my answer as a brainliest
Answered by
68
पेटा (PETA) या पशुओं के साथ नैतिक व्यवहार के पक्षधर है एक पशु-अधिकार संगठन है। इसका मुख्यालय यूएसए के वर्जिनिया के नॉर्फोल्क (Norfolk) में स्थित है। विश्व भर में इसके लगभग २० लाख सदस्य हैं और यह अपने को विश्व का सबसे बड़ा पशु-अधिकार संगठन होने का दावा
Similar questions