petrol ke Munh Mein vriddhi ke bavjud karo ki sankhya badhti ja rahi hai petrol ke Mohalle Mein Ho Rahi vriddhi ke bavjud Karen ki sankhya badhti ja rahi hai ka Karan post karte hue Raja ke Parivahan Mantri ko Patra likhiye
Answers
Answered by
2
Answer:
पेट्रोल-डीजल की कीमतें अबतक के सबसे उच्च स्तर पर पहुंच गई हैं. बढ़ी कीमतों ने चारों ओर हाहाकार मचा दिया है. पेट्रोल की कीमतें रोज नए रिकॉर्ड बना रही हैं. देश की राजधानी दिल्ली में इस समय पेट्रोल 74 रुपये 8 पैसे प्रति लीटर बिक रहा है, जो सितंबर 2014 के बाद से सबसे ज्यादा है. वहीं डीजल का भाव 65 रुपये 31 पैसे है, जो अब तक के इतिहास में इतना महंगा कभी नहीं हुआ. बढ़ी कीमतों ने सबसे ज्यादा असर किसानों पर डाला है. फसलों की सिचाई में महंगाई ने खलल डाल दिया है. कीमतों को बढ़ाने का नायाब तरीका डेढ़ साल पहले शुरू किया गया था. दरअसल, उस वक्त भाव बढ़ाने की तरकीब को न जनता भाप पाई और न ही तेल वितरण कंपनियां.
Similar questions