Political Science, asked by yoga4203, 11 months ago

pH के सामान्य जीवन में उपयोग बताइए।

Answers

Answered by namanyadav00795
1

पीएच का सामान्य जीवन में उपयोग

  • तांबे के बर्तनों को साफ करने में - तांबे के पात्र के ऊपर क्षारीय कॉपर ऑक्साइड की परत के निर्माण के कारण धब्बे बन जाते हैं | नींबू के पानी में अम्ल होता है अतः यह कॉपर ऑक्साइड से क्रिया कर लेता है | जब नींबू के पानी से तांबे के बर्तन को धोया जाता है तब वह चमक जाता है  |
  • पौधों की वृद्धि के लिए मृदा में एक निश्चित पीएच की आवश्यकता होती है  
  • मधुमक्खी के डंक में अम्ल होता है | बेकिंग सोडा क्षारीय होता है | अतः इससे राहत मिलती है |

संबंधित प्रश्न

अम्ल, क्षार और लवण क्या है?

https://brainly.in/question/4566087

अम्ल व क्षार कि पहचान क्या है

https://brainly.in/question/3826429

Similar questions