phadi maina bird eassy in hindi
Answers
Answer:
hey mate here is the ans.
Explanation:
मैना एक बहुत ही सुंदर और छोटा सा पक्षी है। यह एशिया के कुछ ही देशों में पाया जाता है और इसे एशिया की देशी चिड़िया कहकर भी बुलाया जाता है। यह काले, भूरे और चितले रंग की होती है और ज्यादातर खेतों, मैदानों और जलाशयों के निकट पाई जाती है। इसकी गर्दन का रंग काला और चोंच का रंग नारंगी होता है। इसका पेट और धुम सफेद रंग की होती है। इसकी आँखों के आस पास का हिस्सा लाल होता है। मैना की लंबाई 20 से 25 सेंटीमीटर तक होती है। अभी तक पूरे विश्व में मैना की 20 प्रजातियाँ पाई गई है।
मैना की आवाज बहुत ही सुंदर होती है और इसके पैर बहुत ही ताकतवर होते हैं। मैना अपना घोंसला दीवारों और पेड़ो के छेद में बनाती है लेकिन अंडे हमेशा दुसरों के घोंसले में देती है। मैना जुलाई के महीने में ही अंडे देती है जो कि नीले रंग के होते है और उनकी संख्या 4-5 तक होती है। यह 14 दिन तक अंडो को सेहती है और फिर उनमें से गुलाबी रंग के बच्चे निकलते है जिनके शुरूआत में पंख नहीं होते हैं। मैना सर्वाहारी होती है। वह दाने, फल फूल और छोटे मोटे कीड़े मकौड़े खाती है। यह ज्यादातर उन क्षेत्रों में ज्यादा पाई जाती है जहाँ पर लोग अधिक होते हैं। यह लोगों की तरह ही मिलनसार होती है और यह झुंड में रहना पसंद करती है। नर मैना और मादा मैना में ज्यादा अंतर नहीं होता है।
मैना मुख्य रूप से दक्षिण ऐशिया में पाई जाती है जो कि इंसानों के बीच ही रहती है। पहाड़ों में रहने वाली मैना को उसकी मीठी आवाज के कारण पालतु बनाया जाता है। मैना की खास आदत होती है कि वह अपना घोंसला छोड़कर दुसरों के घोसले में घुस जाती है। मैना बहुत ही प्यारी होती है।
# few lines on myna in hindi