Hindi, asked by Vasishta1231, 1 year ago

Phone ke sadupyog ke liye samvad lekhan

Answers

Answered by Anonymous
13
अमन- सुप्रभात आशा।

आशा- अरे अमन तुम यहाँ! सुप्रभात

अमन- अरे वो में आज लाइब्रेरी से कुछ किताबें लेने आया हूँ।

आशा- अच्छा।

अमन- काफी समय से ढूंढ रहा था पर अब लाइब्रेरियन अंकल कह रहे हैं कि जिन किताबों की मुझे आवश्यकता है वो यहाँ मौजूद नहीं हैं।

आशा- ओह!

अमन- अब मेरी समझ में नहीं आ रहा कि मैं कैसे अपना गृहकार्य करूंगा।

आशा- अरे !अमन तुम मोबाइल की सहायता से भी तो अपना ग्रहकार्य पूरा कर सकते हो। आजकल तो सभी बच्चे मोबाइल की सहायता से बड़ी ही आसानी से अपना गृहकार्य कर लेते हैं।

अमन- हाँ आशा तुम कह तो सही रही हो परंतु मुझे अच्छे से मोबाइल चलाना नहीं आता।

आशा- कोई बात नहीं अमन में तुम्हे मोबाइल चलाना सिखा दूंगी।

अमन- हाँ वैसे भी हम मोबाइल की सहायता से अपने कई काम पूरे कर सकते हैं। जैसे - ऑनलाइन बिल भरना, रेलवे की टिकट बुक करना , अपने प्रियजनों को काम के संदेश तुरंत पहुँचाना, विद्यार्थियों का अपना गृहकार्य करना आदि।

आशा- बिलकुल सही कहा अमन तुमने।परंतु हमें हमेशा ही मोबाइल का सदुपयोग करना चाहिए ।

अमन - हाँ आशा।

आशा- अच्छा चलो , बाय अमन।








plz mark me as brainlist....
...thnx in advance
Similar questions