Hindi, asked by Thanu9034, 10 months ago

Phone par mitra ke sath samvad lekhan

Answers

Answered by piyushraj17097
5

Answer:

संवाद

राम- श्याम कैसे हो?

श्याम- मैं अच्छा हूं।तुम कैसे हो?

राम-- मैं भी ठीक हूं पर आजकल एक खबर से मां बहुत परेशान है और मुझे डांट भी लगाती है।

श्याम- क्या बात?

राम- मोबाइल को लेकर। तुम बताओ मोबाइल अच्छा है या बुरा।

श्याम-- देखो राम मोबाइल से लाभ भी है और हानी भी क्योंकि हर चीज़ का लाभ नुकसानन होता है।

मोबाइल के प्रयोग से हम बात चीत कर पाते है पर वहीं दूसरी ओर लोगों की जान भी ले रही है। कभी कोई सेल्फ़ी लेते वक्त गिर जाता है तो कभी कोई विडियो बनाकर वायरल कर देता है,तो कैंसर जैसी बीमारी भी फैल रही है।

राम- हां, ये तो है कि जरुरत से ज्यादा चीज़े मिलने पर उसका गलत असर होता है। इसलिए मां परेशान होकर मुझे डांट देती है।

श्याम- हां। चलो आज से मोबाइल को कम चलाना और आंटी के साथ ज्यादा वक्त बिताना क्योंकि यह मोबाइल के कारण हम अपनो को वक्त नहीं दे पाते।

राम- हां, जरुर। चलो चलता हूं।

श्याम- हां, अलविदा।

Explanation:

Please mark me the Brainliest answer,

I hope it will help you.

Similar questions