Hindi, asked by antratapkire17, 1 year ago

phool ki atmakatha

Answers

Answered by Sauron
25
उत्तर ⬇️⬇️

______________________________

मैं एक सुंदर फूल हूं मेरी पंखुड़ियों में चटक लाल एवं पीले रंगो का समावेश है मेरा जन्म एक हरे भरे बाग में हुआ मैं अपनी मां डाली की गोद में अपने भाई कांटे के साथ झूला करता था मेरा भाई कांटा मुझे बहुत प्यार करता था वह सदा मेरी रक्षा करता था

जब मैं छोटा था मेरी पंखुड़ियां खुली नहीं थी तब सब मुझे 'कली' कहते थे मेरा जीवन आनंद से भरा था मैं पवन के झूलों के साथ झूला करता था

धीरे धीरे मैं बढ़ने लगा 1 दिन कली से फूल बन गया और अपनी सुगंध से आसपास के पर्यावरण को सुगंधित करने लगा मेरे रूप और गुण से सभी आकर्षित होने लगे तितलियां मुझ पर मंडराने लगी

अचानक न जाने मेरे सुख को किसी की नजर लग गई और मेरे सुख के दिन समाप्त हो गए जो माली मुझे खाद पानी डालकर पोषण देता था वह मुझे माता डाली से अलग कर दूर ले गया इस परिस्थिति में मुझे मेरे भाग्य पर रोना आता है

माली ने मुझे बाजार में बेच दिया वह मुझे टोकरी में अन्य फूलों के साथ रख दिया अब मैं एक हार का हिस्सा था अब मेरी तकदीर भगवान मंदिर के पास पहुंची मैं बहुत खुश हुआ खुशी के मारे फूला न समाया पर हाय रे मेरी तकदीर दूसरे ही दिन पुजारी ने मुझे बांसी जान कर के बाहर फेंक दिया

और आज देखो ऐसी मुरझाई अवस्था में रिश्ते पर पड़ा हुआ हूं एक समय ऐसा था लोग मुझे आकर्षित होकर देखते थे मुझे पाने की इच्छा रखते थे और आज देखिए सुख के बाद दुख निसर्ग का नियम है पर क्या करें जीवन का अंत मृत्यु है

पहले दिन याद करके मन अच्छा लगता है सोचता हूं अगले जन्म में भी फूल बन जाऊ ।

Sauron: ☺️✌️☺️
Answered by Anonymous
171

आत्मकथा-एक फूल की

मैं एक फूल हूँ मुझे देखकर हर किसी का मन मोह जाता है | लोग मुझे अनेक नामों से पुकारते हैं जैसे कोई चमेली, गेंदा, गुलाब, कमल, सूर्यमुखी, चंपा, गुड़हल, मोगरा आदि तरह-तरह नाम से लोग मुझे पुकारते हैं | मेरा अस्तित्व इस संसार में तभी से है जब से मेरा निर्माण हुआ है | मैं प्रकृति की सुन्दर कृति हूँ लोग मेरी खुश्बू को अधिक पसंद करते हैं, मुझमें खुश्बू के साथ रंगों का भी समावेश देखा जाता है |

मैं तब से हूँ जब से ईश्वर है क्योंकि ईश्वर मुझसे ही पूजे जाते हैं | मैं संसार के हर कोनें में पाई जाती हूँ | जब मैं ताजी झोंको के साथ हंसती हूँ मुझसे ही रंग रूप और सौंदर्य है | सुगंध की उत्पत्ति मुझसे ही हुई है | जब मैं  हवा की ताज़ी झोंको के साथ हँसती हूँ तब पूरा प्रकृति भावविभोर हो उठती हैं | मुझ पर साक्षात माता लक्ष्मी का निवास है | मैं उद्यान में खिलने वाला फप्प्ल हूँ सभी लोग मेरे रंग से परिचित है |

आज मैं लोगों के लिए रोजगार की साधन हो गई हूँ दुनिया में सबसे सुन्दर और कोमल रही हूँ | मेरी सुंदरता बहुत ही निराली है, मैं  सूरज की पहली किरण के साथ अपनी पखुंडियों को बिखेर कर खिल जाती हूँ | जिस तरह मानव सुबह होते ही अंगड़ाई लेते हुए उठ जाता है उसी प्रकार मई भी खिलनें के बाद पहली बार इस दुनिया को देखती हूँ |दुनिया में मेरा उम्र कुछ ही दिनों का होता है, फिर भी मैं खुश रहती हूँ | मैं दुसरो के चेहरे पर मुस्कान बिखेर देती हूँ | मैं हर किसी के दुःख और सुख में काम आती हूँ | जब किसी बड़े का सम्मान किया जाता है तब मेरी माला बनाकर उस महापुरुष को पहनाकर उनका सम्मान किया जाता है |

जब किसी की मृत्यु हो जाती है तब भी लोग मुझे इस्तेमाल में लेते हैं है | लोग मुझे ईश्वर के चरणों में सजाने के लिए उपयोग करते है यह देख कर मुझे बहुत ख़ुशी मिलती है कि इतने छोटे से जीवन में मैं ईश्वर के इतने पास आई और उनकी शोभा बढ़ाई हूँ | मैं लाल, पीली, हरी, नीली, गुलाबी, सफेद आदि जैसे कई प्रकार की पाई जाती हूँ |

जब मैं खिलती हूँ तब मुझ पर भौरे और मधुमक्खियां आकर बैठने लगती हैं | मेरे रास से किसी का पेट भरता है तो किसी का बीमारी दूर हो जाता है | मैं हर रोज बैग-बगीचों में खिलकर शोभा बढाती हूँ | जब मैं मुरझा जाती हूँ तो लोग मुझे कचरे में फेंक देते हैं जैसे मेरा कोई अस्तित्व ही नहीं हो |लोग मेरी सुंदरता को देखते ही मेरी तरफ खींचे हुए चले आते हैं यह देखकर मुझे अच्छा लगता है | जब मैं खिलती हूँ तो मेरी पखुंड़ियाँ बहुत ही कोमल हो जाती हैं और मुझमें अलग-अलग प्रकार  सुगंधित खुश्बू भी आती है | मुझे उस समय बहुत दुःख होता है जब मानव मुझे बिना किसी वजह के तोड़ता है और अपने हाथों में मसल कर कहीं भी फेंक देता है |

Attachments:
Similar questions