Geography, asked by jzanieparzker7980, 10 months ago

Phool lagane Ka anubhav nibandh

Answers

Answered by shraddha99
1

Answer:

पुराने ज़माने से लेकर आज तक फूल हमारे जीवन की जरूरत रहे है। घर की पूजा में हम इन्ही फूलों से भगवान की सजावट करते है जिससे हमारा मंदिर सुन्दरता के साथ-साथ इनकी खुशबू से महक भी जाता है।

किसी शादी या बर्थ डे पार्टी में भी फूलों की सजावट करते है, इसके अलावा कभी कभी हम अपने प्रियजन को खुश करने के लिये या कोई घर में पैदा होता है तब भी हम फूलों का गुलदस्ता लेकर जाते है। जब कोई अपना शरीर त्याग देता है तो भी हम उसे फूलों के हार से सजाकर ही उसे विदा करते है। अर्थात हम कह सकते है फूल तो हमारे जन्म से मृत्यु तक के साथी है।    

Similar questions