Hindi, asked by lotte9608, 1 year ago

Pichhle 20 varshon mein huyi 5 vaigyanik khoj aur unke upkaran

Answers

Answered by Anonymous
2

Answer:

फिलीपींस- में मिली आदिमानव की नई प्रजाति हम आधुनिक मानव पिछले 10000 सालों से एकमात्र मानव प्रजाति होने के इस कदर अभ्यस्त हो चुके हैं । कि किसी दूसरी मानव प्रजाति के बारे में कल्पना करना भी मुश्किल लगता है ।

उन्नीसवीं और बीसवीं सदी के आरंभ में मानव वैज्ञानिकों और पुरातत्वविदो ने हमारी सोच को बदलते हुए बताया। वैज्ञानिको और पुरातत्व दो ने बताया कि वास्तव में होमो सेपियंस मानव प्रजाति की महज एक किस्में है ।

आज के तकरीबन 100000 साल पहले पृथ्वी कम से कम 7 मानव प्रजाति का घर हुआ करती थी ।

यह साथ मानव प्रजाति का घर हुआ करती थी ।और साथ में या साथ मानव प्रजाति धीरे धीरे कर विकसित हुए ।

यह साथ पड़ जाती एक दूसरे से भिन्न ने दिखाई देते थे किंतु इनकी बनावट एक जैसी थी।

और इस दिशा में खोज की दर इतनी तेज है कि साल दर साल माना वंश वृक्ष में नए-नए नाम जोड़े जाते हैं।

ऐसे हैं जिससे हमें पता चलता है ,कि हमारे इस धरती पर बहुत सारी अद्भुत चीजें अभी भी मौजूद हैं। जिनका पता नहीं लगा पाते अभी भी वैज्ञानिक लगे हैं , और खोजबीन कर रहे हैं। धरती पर भी और ब्रह्मांड में भी कि दूसरा जीवन है या नहीं ब्रह्मांड में इंसान भी रहते हैं या एलियन रहते हैं या नहीं कैसा दिखते होंगे हमारे जैसा या फिर और किसी जानवर जैसा इसी के पीछे हमारे साइंटिस्ट जुटे हैं।

Explanation:

Similar questions