Hindi, asked by dheerajkalsi4899, 11 months ago

Picnic ke manoranjan ke anubhav ko dairy me likhiye small paragraph me

Answers

Answered by shailajavyas
4

Answer:

बुधवार / दिनांक-14/05/20

समय-रात्रि 9:45 बजे

प्रिय दैनंदिनी (डायरी)

आज शाम मैं अपने मित्रों के साथ पिकनिक पर गया था | ये पिकनिक हमारे शहर के वन -वहार में आयोजित थी | वहाँ पहुंचकर मैने शेर चीता भालू बंदर और मगरमच्छ आदि जानवरों को देखा | घूमते- घूमते मुझे और मेरे मित्रों को भूख लग गयी थी | पास ही के रेस्त्रां में मैने सबके साथ नाश्ता- पानी और गोलगप्पे खाकर अपनी भूख मिटाई और बाद में बड़े तालाब में नौकायन किया | शाम के पौने सात बज चुके थे | वापसी की बस सात बजे आने वाली थी । मै मित्रों के साथ बस स्टैंड आ गया और बस में बैठकर निर्धारित समय पर घर पहुंच गया । इस तरह आज का दिन बहुत मज़ेदार बीता । अब शुभ रात्रि :)

संजय

Similar questions