Picnic letter in hindi
Answers
सुधा चौबे
नई कॉलोनी
जबलपुर
दिनांक : 12.4.15
प्रिय लता,
सस्नेह नमस्ते,
आशा है तुम वहाँ खुश होगी। कल हमारी कक्षा के सब विद्यार्थी पिकनिक के लिए चिल्ड्रेन'स पार्क गए थे। हमलोगों को बहुत आनंद आया। सुबह जल्दी उठकर हमलोग विद्यालय पहुँच गए। हमारी अध्यापिका जी ने हमलोगों को उस जगह के बारे में बताया फिर अपने साथ घुमाने ले गयीं।
सबसे पहले हमलोगों ने खेलों की स्टॉल पर खेल खेले। उसमें मुझे एक पुरस्कार भी मिला। उसके बाद हमलोग जायंट व्हील पर बैठे। पहले मुझे डर लगा पर बाद में सब के साथ मुझे भी मज़ा आया।
उसके बाद हमलोगों ने बंदर का नाच देखा और एक हाथी पर बैठकर पार्क की सैर करी। फिर अध्यापिका जी ने हमलोगों को गोल गप्पे और कुल्फी खरीदकर दी। ये सब खाकर बड़ा आनंद आया।
अगर तुम भी साथ में होती तो दुगुना मज़ा आता।
प्यार सहित
तुम्हारी बहन
सुधा