Pita aur Putri Mein Vishay ke Chunav ko Lekar vartalap par samvad lekhan
Answers
(संवाद लेखन)
पिता और पुत्री में विषय के चुनाव को लेकर वार्तालाप
पिता — आकांक्षा तुम्हारा परीक्षा परिणाम निकल गया है। तुम्हारे 85% अंक आये हैं। अब तुम्हारा क्या इरादा है। तुम 11वीं में कौन सा विषय लेना चाहोगी।
आकांक्षा — पिताजी! मैं विज्ञान विषय लेना चाहूंगी, क्योंकि मुझे विज्ञान में रुचि है।
पिता — बेटी आकांक्षा! विज्ञान ही क्यों? तुम कॉमर्स क्यों नहीं लेती। विज्ञान बहुत कठिन विषय है, क्या तुम उसमें पढ़ाई कर पाओगी।
आकांक्षा — हां पिताजी! मैं अच्छे से पढ़ाई कर लूंगी। मुझे विज्ञान विषय बहुत पसंद है। आपने देखा नहीं कि मेरे विज्ञान में कितने अच्छे अंक आए हैं। अब मैं विज्ञान विषय से ही पढ़ाई करना चाहूंगी। मुझे डॉक्टर बनना है।
पिता — बहुत अच्छा बेटी! तुम्हारे यह निर्णय सुनकर मुझे बहुत प्रसन्नता हुई। मैं तो केवल तुम्हारे मन को टटोलना चाह रहा था। मैं खुद चाहता हूँ कि तुम विज्ञान से पढ़ाई करो और डॉक्टर।
आकांक्षा — धन्यवाद पिताजी। आपने मेरे निर्णय को सराहा।
पिता —हां बेटी, मैं चाहता हूं तुम बहुत बड़ी डॉक्टर बनो और गरीबों की सेवा करो। सेवा करने के लिए डॉक्टरी से बेहतर और कोई नहीं पेशा नही।
आकांक्षा — पिताजी में ऐसा ही करूंगी। मैं बड़ी होकर डॉक्टर बनकर गरीबों की खूब सेवा करूंगी और आपका नाम भी रोशन करूंगी।
पिता — शाबास मेरी बेटी। मेरा आशीर्वाद सदैव तुम्हारे साथ है।
jo utar ihone diya hai wo sahi hai verygood