Hindi, asked by anandrudraksh2411, 3 months ago

pita ji ko apni pasand ki kitaab ke bare batate hue patra​

Answers

Answered by shivdharmendragautam
2

Explanation:

रेलवे कॉलोनी,

हजारी बाग।

सितंबर, 2012

विषय: नई पुस्तके खरीदने के लिए रुपये की माँग

पूज्य पिताजी,

सादर प्रणाम।

मैं यहाँ बिलकुल ठीक हूँ और आशा करता हूँ कि आप भी अच्छे होंगे। हमारे विद्यालय में वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट आ गया है। मैंने अपनी कक्षा में चौथा स्थान पाया है।

अब मैं सातवीं कक्षा का छात्र हूँ। मेरी कक्षा में पढ़ाई शुरू हो चुकी है परंतु मेरे पास सिर्फ दो ही किताबें हैं। मुझे जल्द से जल्द सभी किताबें खरीदनी हैं ताकि पढ़ाई में दूसरों से पिछड़ न जाऊँ, मुझे किताबों के अलावा कॉपियाँ, एक ज्यामिति बॉक्स और चित्रांकन के लिए कुछ सामान भी खरीदने हैं। अतः आप मुझे यथाशीघ्र एक हजार रुपये भेज दें।

आपका प्यारा पुत्र

Similar questions