Hindi, asked by nidhideepkaur, 1 year ago

pita ji ko padai ke samabhand me letter in hindi

Answers

Answered by sharathkumar1
1



परीक्षा भवन

नई दिल्ली

दिनांक: 1 फरवरी, 20....

आदरणीय माँ,

सादर प्रणाम।

            आपका स्नेह भरा पत्र मिला। अब आपके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है, यह पढ़कर खुशी हुई। यहाँ दिनांक: 23, 20.... से वार्षिक परीक्षा शुरू हो रही हैं। मेरा सभी विषयों का कोर्स पूरा हो गया है। आजकल मैं सभी विषयों को अच्छी तरह दोहरा रहा हूँ। मुझे पूरा विश्वास है कि आपके आशीर्वाद तथा भगवान की कृपा से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मैं अच्छे अंक लेकर परीक्षा पास करूँगा। इसके बाद मैं आपको परीक्षा समाप्त हो जाने के बाद ही पत्र लिख पाऊँगा।

           आशा है, ग्वालियर से पिताजी का पत्र भी आया होगा। मुझे उनका पत्र कल ही मिला था। वे ठीक है। भैया को सादर प्रणाम तथा हेमा को मेरा प्यार।


आपका प्रिय पुत्र

******


nidhideepkaur: thnx bhaiya
sharathkumar1: wlcm behenaa
Similar questions